यदि आपको नहीं पता है कि Paytm Se Recharge Kaise Kare तो आप इस तरह से अपने नंबर का रिचार्ज कर सकते हैं।
अब Internet के आने के बाद सभी के पास Mobile Phone है। पहले जब भी किसी भी Internet के यूजर का Plan ख़त्म हो जाता था तो उसको अपने पास की किसी Shop पर जाकर Recharge करना पड़ता था जिसमें समय और पैसे ज्यादा लग जाते थे।
लेकिन आज हमारे पास एक Paytm नाम का App है जिससे की आप घर बैठे अपने मोबाइल Phone का Recharge कर सकते हैं।
आप Jio, Airtel, Idea, Vodafone किसी भी operator की sim use कर रहे हों या आप किसी भी नेटवर्क पर हों चाहे वह 2G, 3G या 4G ही क्यों न हो। आप Paytm की मदद से Recharge एक मिनट से भी कम समय में कर सकते हैं।
Paytm Se Recharge Kaise Kare
यदि आपको नहीं पता है कि Paytm Se Recharge Kaise Kare या आप Paytm को पहली बार उपयोग कर रहे हैं तो आपको आज कि इस पोस्ट में मैं Paytm से रिचार्ज करके की साडी जानकारी दूंगा।
यदि आप Paytm के इस्तेमाल से Recharge कर रहे हैं तो आपको यह कुछ स्टेप्स Follow करने होंगे
Step #1: Paytm पर जाएँ
यदि आप Computer या किसी अन्य Phone में Paytm का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Paytm की वेबसाइट को इस्तेमाल कर सकते हैं।
यदि आप Mobile का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप Paytm का app इस्तेमाल करें। यदि आपके पास Paytm का app नहीं है तो आप Play Store से इसे डाउनलोड कर लें।
यदि आपके पास Paytm अकाउंट नहीं है तो आप बना लें इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है।
Step #2: Mobile Prepaid चुने
आप यहाँ पर दिख रहे Mobile Prepaid के Option कर click कर दें। आपको यह पता होना चाहिए कि आपका नंबर prepaid है या postpaid.
Step #3: जानकारी दें
सबसे पहले आपको sim का प्रकार चुनना होगा। ज्यादातर Users के पास Prepaid SIM ही होती है।
अब आपको अपना नंबर देना है। आप जैसे ही अपना नंबर देते है वह खुद ही ऑपरेटर और Circle सेलेक्ट कर लेगा। लेकिन यदि यह कुछ गलती कर दे तो आप सही जानकारी दे दें।
अब आपको आपका Plans चुनना है। यदि आप talk time वाले यूजर है तो आप वह अमाउंट चुन लें जो कि आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
अब आप Fast Forward पर check मत करें और आप Proceed to Recharge पर क्लिक करें।
Step #4: Promo Code Apply करें
अब आपके पास कोई Promocode हो तो आप इसे Apply कर दें। इससे आपको कुछ Cashback या Offers मिल सकते हैं।
यदि आप यह नहीं करना चाहते हैं तो आप इसको स्किप कर दें।
आप इन Promocode को ऑनलाइन ढूंढ सकते हैं या यहीं नीचे दिख रहे promocode में से यदि कोई आपके काम का है तो आप उसे apply कर दें।
Step #5: आगे बढ़ें
जब आप promocode को apply करेंगे तो वह promocode यहाँ पर दिखने लगेगा। अब आप Proceed to Pay पर click कर दें।
Step #6: Payment करें
यदि आप पहली बार paytm का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके वॉलेट में कुछ भी नहीं होगा। आपके पास अब Debit Card, Credit Card, BHIM UPI या Net Banking के ऑप्शन हैं। इसलिए आप Debit Card (Atm Card) से पेमेंट कर सकते हैं क्योंकि Atm Card सभी के पास होता है।.
आप इस Option को चुने और जो जानकारी paytm मांगे आप वह दे दें। आपकी जानकारी सुरक्षित रहेगी। अब आपके उस मोबाइल नंबर एक OTP आएगा जो की आपके ATM Card के बैंक account से लिंक है। आप इस OTP को जैसे ही एंटर करेंगे आपकी पेमेंट हो जाएगी और आपका रिचार्ज भी हो जायेगा।
आप आपका रिचार्ज हो चूका है। यदि आपका रिचार्ज न हो और आपके बैंक से पैसे कट जाएँ तो आप चिंता न करें। यह पैसे 7 दिन के अंदर वापस से आपके अकाउंट में आ जायेंगे। यदि फिर भी पैसे न आएं तो आप paytm customer care से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें
लेकिन ऐंसा होने की सम्भावना न के बराबर है। यदि आपको यह पोस्ट पसंद आयी तो कमेंट करके मुझे जरूर बताएं।
apne bahut hi badiya aarticl likha hai kya paytm ka card bhi hota hai
haan. Jab aapke paytm accoount ki kyc ho jaati hai to aap paytm payments bank ka account bana sakte hain jismei aapko ek debit card bhi milta hai
Nice article brother
thanks
Very useful content thank you so much for sharing.
thanks
Achhi article likha hai aapne
thanks