अगर आप अपना कोई Gmail अकाउंट delete करना चाहते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि Gmail Account Delete Kaise Kare. आज की इस post में हम इसी के बारे में बात करेंगे।
Email एक बहुत ही अच्छी सुविधा है जिसकी मदद से हम लोगों को mail कर सकते हैं। इसका उपयोग करने के लिए आप Gmail का उपयोग कर सकते हैं।
Gmail एक बहुत ही अच्छी email सर्विस है जो कि हमें google की तरफ से दी जाती है और यह एक बहुत ही अच्छी सर्विस है।
यहीं कारण है कि Gmail का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। Gmail Account एक Google Account भी होता है जिससे आप Google के सभी Products का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इतना बड़ा और famous prouct होने के कारण इसके users बहुत अधिक हैं और आप भी इसके user हैं और आपके पास भी एक Google Account या कहें Gmail Account है।
आप भी जरूर Gmail का उपयोग करते होंगे और आपके पास एक या बहुत से ऐंसे account होंगे जो आपके किसी काम के नहीं या आप उसे delete करना चाहते हैं।
तो आज मैं आपको बताऊंगा कि Gmail Account Delete Kaise Kare.
अनुक्रम
Gmail Account Delete Kaise Kare
Gmail Account delete करने की प्रक्रिया बहुत आसान है और आप 1 minute से भी कम समय में Gmail Account delete कर सकते हैं।
इससे पहले मैंने एक post लिखी थी जिसमें कि मैं आपको बताया था कि Gmail ID Kaise Banaye.
अब मैं आपको बता रहा हूँ कि Gmail (ID) Account Delete Kaise Kare. Gmail Account Delete करने के कुछ समय बाद भी आप उसे वापस recover कर सकते हैं।
इससे अगर आप कोई ऐंसा account delete कर देते हैं जो कि नहीं करना था या आपका मन बदल जाता है या आपको फिर उसका कोई उपयोग आ जाता है तो आप उसे फिर recover कर सकते हैं।
हमारे blog के यह article जरूर पढ़ें
Gmail Account delete करने के लिए आपको यह steps follow करने होंगे
#1. Google Account पर जाएँ
सबसे पहले आपको वह browser जिसमें कि आपका Google Account ओपन है आपको उसे ओपन करना होगा। अब आपको Search Box में या Google में Google Account Search करना है।
आपको Google Account के नाम से जो पहला result मिले आप उसे open कर लें।
#2. Google Account चुनें
अगर आपके Browser में एक से अधिक Google account हैं तो आप वह account चुन लें जो कि आपको delete करना है।
इसके लिए आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
अब आपको सबसे पहले वह account दिखेगा जो कि ओपन है और आप जिस अकाउंट के dashboard में हैं।
अगर आप कोई दूसरा account delete करना चाहते हैं तो आप उसे choose कर लें या आप उस account में log in कर लें।
#3. Data & personalization पर जाएँ
अब आपको बायीं तरफ Data & personalization के नाम से option दिखाई देगा।
आप इस पर क्लिक करें।
अब आप click करने के बाद scroll down करेंगे तो आपको बहुत से options दिखाई देंगे।
आपको इन्हीं के बीच Download, delete, or make a plan for your data के नाम से options दिखाई देंगे।
आपको इन तीन options में सबसे नीचे Delete a service or your account का option चुनना है।
हमारे blog के यह article जरूर पढ़ें
- Paytm Se Recharge Kaise Kare
- jio phone me video call kaise kare
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Mobile Recharge Karne Wala App
#4. Delete a service or your account
अब आपको यहाँ पर 4 options दिखाई देंगे। आपको इनमें से दुसरे नंबर का option चुनना है जिस पर लिखा है Delete your Google Account.
अब आप नीले रंग में लिखे Delete your account पर क्लिक कर दें।
#5. अपना password लिखें
यहाँ पर आपको Account delete करने से पहले अपना paasword enter करना होगा। यह इसलिए है ताकि कोई आपकी मर्जी के बिना आपका account delete न कर पाए।
आपको अगर password याद है तो आप उसे लिख दें नहीं तो forget password पर click कर दें।
#6. Delete Account
अब आपको Gmail, Youtube आदि Products की list दिखाई देगी। आप नीचे आएंगे तो आपको delete account का option मिल जायेगा।
लेकिन इससे पहले आपको इन दो box को टिक करना है जिसके बाद आप अपने account को delete कर सकते हैं।
अब आप delete account पर क्लिक कर दें।
अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक delete हो चुका है।
Gmail Account फिर से कैसे पाएं
अगर आपको ऐंसा लगता है कि आपसे गलत account delete हो गया है या आपको उस account का फिर कोई उपयोग करना है या आप उस account को वापस पाना चाहते हैं तो आप उसे वापस पा सकते हैं।
आप जब account delete कर देते हैं तो वह असल में delete नहीं होता है। Delete करने के बाद Account delete करने की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और इसमें कुछ दिन लगते हैं।
आमतौर पर Gmail Account 15 दिन में delete हो जाता है और इस दौरान आप इसे वापस पा सकते हैं।
Gmail Account recover करने के लिए आपको बस अपने अकाउंट में login करना है। अब आपका account recover हो चुका है और आप इसे जब चाहे delete कर सकते हैं।
हमारे blog के यह article जरूर पढ़ें
- YouTube Se Paise Kaise Kamaye
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
- Google Kya Hai और Google की जानकारी
- Amazon Se Shopping Kaise Kare
- Instagram Account Delete Kaise Kare
- Facebook Account Delete Kaise Kare
तो मैंने आपको बता दिया है कि Gmail Account Delete Kaise Kare. यह बहुत आसान है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको यह जानकारी आसान लगी होगी और यह आपके आगे भी काम आएगी।