अगर आप blogging शुरू करना चाहते हैं और website बनाना सीखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में मैंने आपको बताया है कि Free Website Kaise Banaye.
आज कोई भी जानकारी हो वह हमें Google से आसानी से मिल जाती है लेकिन यहाँ पर यह सोचना गलत है कि सारी जानकारी Google देता है।
Google सारी जानकारी Website की मदद से लता है। यह Website लोग ही बनाते हैं और Website की मदद से पैसे कमाते हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि Free Website Kaise Banaye.
भारत में Jio को यदि इंटरनेट की क्रांति कही जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है। Jio से पहले लोगों के पास देता का होता था लेकिन वह लोग भी कम थे। भारत में ज्यादातर लोग ऐंसे थे जो कि इंटरनेट को से दूर ही थे।
लेकिन जब Jio आया तो इंटरनेट यूजर की संख्या में राकेट की रफ़्तार से बढ़ोत्तरी हुई और आज भी यह ग्राफ चढ़ता ही जा रहा है।
अब लोग अपनी समस्या का समाधान ढूंढ़ने के लिए इंटरनेट का उपयोग करते है। आप चाहें तो इन लोगों की समस्या का हल उनको दे सकते हैं। इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक website बनायें और उस पर लोगों के सवालों के जवाब दें और उनकी मदद करें।
इस कार्य को Blogging कहते है और आप यकीन मानिये की आप ब्लॉगिंग से महीने के एक लाख रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
अनुक्रम
Free Website Kaise Banaye
Website बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत होती है पहला डोमेन और दूसरा होस्टिंग। डोमेन का मतलब होता है कि आपकी Website का web address और Hosting का मतलब होता है कि आपके ब्लॉग की जानकारी को स्टोर करने के लिए सर्वर।
Blogger और WordPress.com पर आपको Domain और Hosting दोनों बिलकुल Free मिलती हैं।
वैसे तो कोई भी साइट बनाने के लिए हमें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होना जरूरी है। लेकिन Blogger और WordPress जैसे प्लेटफॉर्म में हम कोई भी चीज न आते हुआ भी Website बना सकते है और वह भी बिलकुल फ्री में।
किसी भी ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि उस ब्लॉग पर ट्रैफिक हो और ट्रैफिक पाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको SEO की जानकारी हो।
यह भी पढ़ें
- Paisa Kamane Wala Game
- Paisa Kamane Ka Tarika
- Paisa Kamane Ka App
- Paybox Se Paise Kaise Kamaye
- Blogging Se Paise Kaise Kamaye
- Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Blog किसे कहते हैं?
Website तो आप जानते ही होंगे। ब्लॉग एक प्रकार की वेबसाइट होती है। हर वेबसाइट ब्लॉग नहीं होती है क्योंकि ब्लॉग पर सिर्फ जानकारी शेयर की जाती है। आप इसमें लोगो की मुश्किल को हल करने के लिए Blog Post लिखते हैं।
Blog पर Post लिखी जाती हैं जो कि Informative होती हैं। Blogger पर Blog बनाये जाते हैं। अगर आपको Coding की नॉलेज है तो आप Blogger पर अच्छी Website बना सकते हैं।
याद रखिये कि मैं आपको wordpress.com पर site बनाकर बताऊंगा जो कि free और paid plan के साथ आता है।
Blogger पर Free Website कैसे बनायें
Blogger पर आप एक free website बना सकते हैं। Blogger पर एक SEO Friendly Blog बनाना आसान होता है क्योंकि blogger google का product है इसलिए यह पहले से अच्छा SEO Optimize होता है।
Blogger website आसानी से Search Console से Verify हो जाता है और Google Analytics का सही डाटा भी उपलब्ध करा पाता है।
Step 1. Go To Blogger And Sign Up
सबसे पहले आपको Blogger पर जाना है और वहां पर आपको अपना Account बनाना है। आपको Blogger पर जाकर अपना Account बनाना है। इसके लिए आप Blogger पर अपने Google Account से Sign Up कर लें।
Step 2. Google Account चुनें
अब आपके सामने गूगल अकाउंट चुनने का option आ जायेगा। आप अपने किसी भी google account से website बना सकते हैं। आपकी website आपके उस google account से login होगी इसीलिए आप अपने google account को खोये न।
अगर आप अपना वह google account delete करते हैं तो आपकी website भी delete हो जाएगी। इसीलिए आप अपने account को सुरक्षित रखें।
अगर आपके पास कोई google account नहीं है तो आप नया google account बना लें। अगर आपसे google account बनाना नहीं आता है तो आप इस post से जानकरी ले सकते हैं।
Step 3. अपनी Site का नाम और Address चुनें
सबसे पहले आपको अपनी site का title चुनना होगा। जो कि आपकी site का नाम होगा। आप जिस विषय पर site बनाये उसी जुड़ा कोई नाम लिख दें।
इसके बाद आपको अपनी site का web address लिखना होगा। आप कोई भी नाम लिख लें।
अगर आपको ऐंसा दिखता है तो वह address उपलब्ध नहीं है।
आप कोई और addrees लिखें। आप कोई अच्छा लेकिन छोटा address लिखें। आपको इसमें कोई भी space नहीं देना है लेकिन आपको यदि कोई नाम उपलब्ध न मिले तो आप – का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आप इसमें से blogspot.com हटा नहीं सकते हैं। आप पैसे देकर बाद में इसे हटा सकते हैं। अगर आप site के address के बाद .blogspost.com लिखकर सर्च करेंगे तो आपकी साइट open हो जायेगी।
Step 4. अपना नाम चुने
Google Account से Sign Up कर लेने के बाद आपको Blogger पर अपना नाम लिखना है और Blogger पर Finish कर लेना है।
आप कोई भी नाम चुन सकते हैं वह आपका ही नाम हो यह जरूरी नहीं है।
Step #5: Customize Your Blog
अब आपका Blog बनकर तैयार है। आप आपको इसे SEO Optimize और Customize करना होगा। Blogger पर आपको एक अच्छी Theme अपलोड करनी होगी। आप अच्छी theme को Gooyaabi Templates से फ्री में download कर सकते हैं।
आप जब theme download करेंगे तो आपको एक XML file मिलेगी जिसको कि आपको इसे अपलोड करना होगा।
इसके लिए आप सबसे पहले theme पर जाए। इसके बाद आपको CUSTOMIZE के पास down arrow दिखाई देगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको Restore पर क्लिक करना होगा।
Restore पर क्लिक करने के बाद आपको upload पर क्लिक करना है। आप वह xml file upload कर दें दो कि आपने download की थी।
आप Layout के Option पर जाकर Theme को Customize कर सकते हैं। आप यहाँ से Logo, Favicon, Widgets आदि को मैनेज कर सकते हैं।
Step #6: Manage Settings
आपको अपने Blog की सही Settings करना बहुत जरूरी है। इससे आपके Blog का Technical SEO हॉट है। Blogger में बहुत सी Settings करनी होती हैं जैसे कि Title, Privacy, robots.txt, custom header tags, meta tags आदि की।
मैंने पहले ही एक Blog Post लिखी है जिसमें कि मैंने आपको Blogger SEO Settings In Hindi को बताया है इसलिए आप इस Post को जरूर पढ़ें।
Step 6. Write Blog Post
अब आपकी website बन चुकी है। आप अगर blogging सीखना चाहते हैं और पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस अच्छी पोस्ट लिखनी होंगी।
Step #7: Use Other Options
अब हम बात करते हैं अन्य Options की। पहले आपको Post का Option दिखेगा। आप यहाँ से Blog पर SEO Friendly Post लिख सकते हैं और Posts को manage कर सकते हैं। Stats के Option से आप अपने Blog पर आने वाले traffic को देख सकते हैं।
Comments के Option पर आप Post आने वाली comments को देख सकते हैं। Earning के Option से आप Adsense के लिए Sign Up करके Adsense की Ad को अपने Blog पर दिखाकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको इसके लिए adsense approval लेना होगा।
Pages से आप अपने ब्लॉग के लिए जरूरी Pages बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें
तो आप इस तरह से एक Free Website या Free Blog बना सकते हैं। Blog बनाने की जरूरत Blogger हमारी पूरी करता है और हम Coding न आते हुए भी Blog बना सकते हैं। Blog बनाना बहुत आसान है।
WordPress पर Free Website कैसे बनायें
WordPress पर website बनाने के लिए आपको यह करना होगा।
WordPress.com पर अकाउंट बनायें
सबसे पहले आपको wordpress.com पर जाना है। इसके बाद आपको ऊपर की तरफ सिख रहे get started पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको wordpress.com पर एक account बनाना है।
आप email id, username और password लिखकर account बना सकते हैं या आप google का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
एक बार account बन जाने के बाद आपको sign in करना होगा।
इसके बाद आप wordpress पर continue कर दें।
इसके बाद आपको एक subdomain चुनना होगा। आप अपनी website का नाम लिखें और free वाला domain चुन लें।
आप domain से wordpress.com नहीं हटा सकते हैं।
अब wordpress आपको plan चुनने के लिए कहेगा लेकिन आप Start with a free site पर क्लिक कर दें।
अब आपकी site बन चुकी है। अब आपको अपनी site को customize करना है।
आप एक एक करके हर काम कर लें।
Conclusion
तो यहाँ पर मैंने आपको यह अच्छे से बताने की कोशिश की है कि Free Website Kaise Banaye तो अब आपका काम यहाँ से शुरू होता है कि आप एक अच्छा Blog या Website बनाना सीखें।
Blogger एक free website बनाने के लिए सबसे अच्छा है।
Very informative article 👍
thanks
एक अच्छे और सफल ब्लॉगर बनने के लिए जरूरी टिप्स जो आपने दिये हैं वो बहुत ही सटीक हैं. ब्लॉगिंग से संबंधित और लेख आप इसी प्रकार से लिखते रहें.
thanks