यदि आप एक ब्लॉगर हैं तो आपको Free Blogging Tools In Hindi की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि इन टूल्स की मदद से आप फ्री में अपनी ब्लॉगिंग लाइफ को आसान बना सकते हैं।
Blogging करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास एक ब्लॉग हो लेकिन ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए Blogging टूल्स की जानकारी होना जरूरी है क्योंकि यह टूल्स Blog बनाने से लेकर पोस्ट लिखने तक, पोस्ट गूगल में रैंक करने से लेकर पैसे कमाने में मदद करते हैं।
आज के वक्त में बहुत ही अच्छे अच्छे टूल्स अवेलेबल हैं जिससे कि आप बड़ी आसानी से ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन बात यह है कि यह टूल्स फ्री नहीं हैं। यह भी पढ़ें
अब जो नए bloggers हैं वह Blogging में ज्यादा इन्वेस्ट नहीं कर सकते हैं। इसलिए वह फ्री ब्लॉगिंग टूल्स की और देखते हैं लेकिन उनको पता नहीं होता है कि फ्री में कौनसा टूल सबसे अच्छा है।
तो आपको मैं Free Blogging Tools की एक लिस्ट देने जा रहा हूँ जो कि फ्री में उस फील्ड के सबसे अच्छे टूल्स हैं।
अनुक्रम
Free Blogging Tools In Hindi
आप Blogging, SEO और Marketing के लिए इन Tools का इस्तेमाल कर सकते हैं।
SEO And Keyword Research Tools
यह SEO Tools हैं यह Tools आपके Blog के SEO, Keyword Research और अन्य इसी तरह की चीजों में मदद करते हैं
1. Ubersuggest
Ubersuggest एक Free (and pro version) और एक Famous SEO Tool है। आप इसमें कई काम एक साथ कर सकते हैं जैसे कि SEO Audit, Keyword Research, Domain Analysis, Backlink Research आदि।
2. Ahrefs Backlink Checker
Ahrefs एक Paid SEO Tool है लेकिन यह एक Backlink checker free use के लिए देता है।
3. Answer The Public
यह एक Keyword Research Tool है जिससे कि आप किसी Topic के related लोग क्या search कर रहे हैं यह पता कर सकते हैं।
Content Tools
यह वह Tool हैं जो कि आपकी मदद तब करते हैं जब आप Content लिख रहे होते हैं।
4. Grammarly
Grammarly एक Browser Extension है आप इसे अपने Chrome या अन्य Browser में लगा सकते हैं। इसके बाद आप जब भी कुछ अपने Browser के द्वारा कहीं लिखेंगे जैसे कि आपकी Blog Post तो यह आपके द्वारा होने वाली grammar और spelling mistakes को ढूंढकर आपको बता देगा।
5. Google Docs & Sheets
Google Docs एक ऐंसा tool है जिससे कि आप word document और pdf document बना सकते हैं।
Google Sheets एक बहुत उपयोगी tool है। यह microsoft excel की तरह ही है। आप इसमें excel sheets बना सकते हैं। Google sheet data manage करने में बहुत उपयोगी है।
6. Google Translate
आप इसकी मदद से एक language को दूसरी language में translate करने में मदद करता है।
Media Tools
7. Pixabay
Pixabay एक ऐंसी site है जहाँ से आप अपनी blog post में इस्तेमाल करने के लिए copyright-free images download कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यह Post पढ़ें – copyright-free images kaise download kare
8. Canva
आप Canva से अपने Blog के लिए free images design कर सकते हो। आप इससे infographics, logos, youtube thumbnails या custom image या design बना सकते हो।
9. TinyPNG
आप इसकी मदद से अपनई Blog post में इस्तेमाल होने वाली images का size कम कर सकते है। Image का size कम करने से आपके page का load time कम होगा।
Monetization Tools
आप इन Tools या Sites के उपयोग से अपने Blog को Monetize करके पैसे कमा सकते हैं।
10. Google Adsense
आप इसकी मदद से अपने Blog पर Ads को दिखाकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन आपको इसके लिए Adsense का Approval लेना होगा।
11. Amazon Affiliate
आप इससे Amazon के Products की Affiliate Marketing कर सकते सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
12. Media.net
आप इसकी मदद से Google Adsense की तरह ही अपनी site पर ads को दिखा सकते हो।
Google Tools
Blogging मुख्य रूप से SEO पर Traffic के लिए निर्भर है लेकिन SEO Google के लिए करने से ही traffic आता है। Google के भी बहुत से Tool हैं जो कि आपके लिए उपयोगी हैं
13. Google Search Console
इस Tool की मदद से आप google search के अंदर अपनी site की performance को monitor कर सकते हैं। आप इससे यह भी देख सकते हैं कि किस keyword से कितन traffic आया है। आप इसकी मदद से अपनी site के सभी errors की find कर सकते हैं।
14. Google Analytics
आप इसकी मदद से अपने Blog पर आने वाले किसी भी तरह के traffic को monitor कर सकते हैं। आप users के आने के source को भी देख सकते हो और कहाँ किस page पर आया यह भी देख सकते हैं। इसके साथ इसके बहुत से features हैं जो कि बहुत उपयोगी हैं।
Page Speed & SEO Test
Site की speed SEO में बहुत मायने रखती है यह जितनी कम होगी उतना ही अच्छा होगा। आप इसको चेक करने के लिए इन tools का सहारा ले सकते हैं
15. Mobile-Friendly Test
आप इसकी मदद से यह test कर सकते है कि page mobile friendly है या नहीं और page का mobile friendly होना आज बहुत जरूरी है।
16. SEO Site Checkup
यह एक बहुत ही अच्छा SEO Site Audit Tool है। Ubersuggest और SEO Site Checkup की अपनी खासियत हैं इसलिए आपको दोनों उपयोग करने चाहिए।
17. PageSpeed Insights
यह Google का tool है जिससे आप अपने Page की speed और performance को चेक कर सकते हैं।
18. GTmetrix
GTmetrix आपके Page Speed को बताता है। आप इसमें Targeted location के लिए भी speed test कर सकते हैं।
Time And Task Management Tools
Blogger के लिए time management करना बहुत जरूरी है। अपने काम की strategy बनाने से और उसका time table बनाने से बहुत फायदे होते हैं।
19. Trello
यह एक अच्छा Time And Task Management Tool है। आप इसमें task लिखकर और इसे करने का time चुन सकते हैं।
20. Google Tasks
आप इसमें अपने काम को note कर सकते हैं जो कि आपको करना है। आप इसका उपयोग gmail के अंदर कर सकते हैं।
21. Google Keep
यह एक Notepad की तरह है। आप इसमें कोई जरूरी जानकारी save कर सकते हैं।
Chrome Extensions
यह बहुत उपयोगी tools होते हैं जो कि आपकी कई चीजों में मदद करते हैं
22. Pocket
आप इसमें किसी भी जरूरी भी जरूरी webpage की link को store कर सकते हैं। यह Bookmark करने से ज्यादा अच्छा होता है।
23. Enable Copy
हमें कई site ऐंसी मिलती हैं जिन पर copy करना disable होता है या जिन पर right click disable होता है तो आप इससे उस समस्या का हल कर सकते हैं।
24. MozBar
आप इससे किसी भी page का spam score, domain authority और page authority चेक कर सकते हैं। आप इसमें backlinks के साथ अन्य चीजें भी चेक कर सकते हैं।
25. Awesome Screenshot
आप इससे custom और full-page screenshot लेकर उसे edit कर सकते हैं और उसे download करके अपने blog में इस्तेमाल कर सकते हैं।
26. WhatRuns
आप इसकी मदद से किसी भी site द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले tools और plugins जो कि उस site पर active हैं उनका पता लगा सकते हैं। आप इसमें उस blog की theme भी पता कर सकते हैं।
27. Google Input Tools
आप इसकी मदद से google में English keyboard से अन्य भाषा में typing कर सकते हैं। आप इससे English keyboard से Hindi में भी typing कर सकते हैं।
28. Similar Web
आप इसकी मदद से किसी और website का traffic देख सकते हैं। आप इससे उसकी site का traffic, traffic source और traffic किस देश से आ रहा है यह भी देख सकते हैं।
और अधिक chrome extensions की जानकरी के लिए यह पढ़ें: Chrome Extensions For Bloggers
यह थे कुछ Free Blogging Tools जो कि आप अपनी Blogging Life में इस्तेमाल कर सकते हैं और उसे आसान बना हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको Free Blogging Tools In Hindi की Post पसंद आयी है।
this is very helpful, thanks
thanks