दोस्तों अगर आप wordpress blog बनाना चाहते हैं तो आप यह तो जानते ही होंगे कि wordpress blog के लिए सबसे जरूरी है web hosting.
आपकी मदद के लिए मैं आपको कुछ सबसे best web hostings in hindi बताऊंगा जिनका इस्तेमाल मैंने किया है या मेरी जान पहचान में किसी ने किया है।
Professional blog बनाने के लिए एक web hosting पर wordpress इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है। WordPress के feature किसी भी दुसरे CMS और blogger से बहुत अच्छे हैं।
यह पढ़ें: Blogger Vs WordPress In Hindi
अनुक्रम
Best Web Hostings In Hindi
तो मैं आपको बिना किसी देरी के सबसे अच्छी web hostings के बारे में जानकारी दूंगा।
1. Hostinger
Hostinger का इस्तेमाल मैंने सबसे अधिक किया है। मैं आपको hostinger को recommend इसीलिए नहीं कर रहा हूँ क्योंकि hostinger सस्ती है बल्कि hostinger सस्ती के साथ अच्छी है।
आपको Hostinger में आपको wordpress hosting, web hosting, cloud hosting, VPS hosting मिल जायेगी।
Hostinger में आपको हर वक्त live support मिलता है। Hostinger की team बहुत अच्छी तरह से आपकी समस्याओं को हल कर देते हैं।
Hostinger में आपको एक बार SSL और एक बार cloudflare मिलता है। लेकिन अगर आपको अधिक की जरूरत है तो आप support team से free में मांग सकते हैं।
इसके अलावा hostinger आपको 30 दिन की मनी बैक गैरंटी देती है।
2. Namecheap
Namecheap एक बहुत अच्छी hosting है। लेकिन यह hosting आप तभी लें जब आप beginner हों।
Namecheap के बड़े hosting plan बहुत अच्छे हैं। Namecheap में भी आपको बहुत अच्छा support मिलता है।
Namecheap भी आपको 30 दिनों की money back गैरंटी देती है।
इसमें आपको automatic ssl certificates मिलते हैं जिसका मतलब है कि आपको SSL certificate setup करने की जरूरत नहीं है।
3. Bluehost
Bluehost भी एक बहुत ही अच्छी web hosting है। इसमें आपको तरह तरह के hosting plans मिल जाएंगे।
Bluehost का support बहुत ही अच्छा है। इसमें भी आपको free SSL मिलते हैं। आपको bluehost की hosting में बहुत अच्छी security मिलती है।
Bluehost का technical support बहुत अच्छा है।
यह कुछ recommended hosting हैं आपके लिए।
hello there, me abhi apne blogger site ko wordpress pr shift krne ka soch rha tha to kya namecheap shi rhega kyuki mera budget abhi thoda km hi h.
Aur apke blog ka traffic kitna h aap bta skte hai isse mujhe ek estimate idea ho jayega.
600 – 800 users per day (google analytics) and I am using hostinger cloud Startup plan