यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं लेकिन नहीं जानते हैं कि Amazon Se Shopping Kaise Kare तो आपको आज की इस पोस्ट में मैं आपको Amazon से सामान मंगाने की जानकारी दूंगा।
आज सभी के पास internet है और सभी उसका उपयोग करते हैं। आज Online हम Shopping कर सकते हैं तो internet और amazon जैसी sites के कारण।
इसलिए अगर आप Online shopping करना चाहते हैं या जानना चाहते हैं कि Amazon Se Shopping Kaise Kare तो आज मैं आपके लिए इसकी सारी जानकारी आया हूँ।
Online Shopping करने के बहुत से फायदे हैं जैसे कि हमें कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं है, हमें बहुत से अलग अलग Product मिलते हैं कई Brands और Type के सिर्फ एक सर्च करने के, हमें Offer मिलने पर Product Price में बड़ा अंतर मिल जाता है जिससे कि हम बहुत पैसे बचा सकते हैं आदि।
अनुक्रम
Amazon Se Shopping Kaise Kare
Amazon से Shopping करना बहुत ही आसान है और बहुत कम समय लगता है Order Place करने में। आप लगभग 2 से 3 मिनिट में Order Place कर सकते हैं।
Amazon से shopping करने से पहले आपको Amazon और Amazon जैसी Site को जानना होगा।
यह भी पढ़ें
Amazon Kya Hai
Amazon दुनिया की सबसे बड़ी e-commerce site है और आप इससे सभी तरह के सामान की shopping कर सकते हैं।
Amazon की तरह ही Flipkart, Paytm Mall और अन्य sites से shopping करने की प्रक्रिया एक जैसी ही है।
Amazon से Shopping करके आप बहुत से फायदे ले सकते हैं। इंडिया में सबसे अधिक famous e-commerce साइट amazon और Flipkart हैं और दोनों और सभी shopping sites से shopping करने की प्रक्रिया एक समान है।
आपको amazon से shopping करने के लिए यह Steps Follow करने होंगे
Step #1: Search Product
अब आपको amazon के search box में उस product का नाम लिखना है जो कि आप खरीदना चाहते हैं।
आप product का नाम लिख सकते हैं जो कि आप उसके best product ढूंढना चाहते हैं। अगर आपने product चुन लिया है तो आप उसका नाम company के साथ लिख कर सर्च कर सकते हैं।
Step #2: Select Product
अब आपको प्रोडक्ट search करने के बाद बहुत से product दिखाई देंगे और आपको बायीं तरह filter भी दिखेंगे।
अगर आप चाहें तो filter के उपयोग से brands और rating के हिसाब से product को चुन सकते हैं।
अब आपको जो प्रोडक्ट सही लगे आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
Step #3: Check Features, Specs, Warranty, Price
आपको Product को खरीदते समय उसके बारे में देखना है। अगर Product electronic है तो Features, Specs, Warranty, आदि को देखना होगा। अगर आप कपड़े मांगते हैं तो आपको उसका size आदि देखना होगा।
आपको यहाँ पर replacement warrenty, देखनी है, आपको यह देखना है कि आपको वह Product Stock में है, उस Product की delivery आपके area में हो सही है और आप तक वह Product कितने time में पहुँचेगा।
आखिर में आपको उसका Price आदि देख कर आप उस Product को मंगाने के लिए final कर लीजिये।
अगर आप चाहें तो एक बार उस Product की rating और reviews जरूर देख लें।
Step #4: Buy Product Or Add To Cart
अब आपको एक Option दिखेगा जिससे आप यह चुन सकते हैं कि आप Product कितने मांगने चाहते हैं। आप जितने Product मांगना चाहते हैं आप उतनी ही Quantity चुन लें।
अब आपको दो Option दिखाई देंगे एक Add To Cart और दूसरा Buy Now का। अगर आप एक अधिक तरह के Product एक साथ मंगाना चाहते हैं तो आपको Add To Cart वाले Option को चुनना है।
इसके बाद आप अन्य Product को सर्च करके Cart में जोड़ सकते हैं। आप इसके बाद Cart के Option पर Click करके कई Product एक साथ Buy कर सकते हैं। अगर आप एक ही Product मंगाना चाहते हैं तो आप Buy Now कर सकते हैं।
किसी भी product की cart में add करने के बाद उसे खरीदने के लिए आप cart पर क्लिक करें।
इसके बाद आप इसे proceed to buy पर क्लिक करके खरीदने की प्रक्रिया में आगे बढ़ जाएँ।
Step #5: Sign In Or Create an Account
अगर आपने Amazon में Sign In नहीं किया हुआ तो आपको Sign करने को कहा जायेगा। अगर आपके पास अकाउंट है तो आप Sign In कर लीजिये नहीं तो आप Create Account पर click करें।
Step #6: Enter Delivery Address
अब आपको अपना Address या वह Address जहाँ पर आप सामान मंगाना चाहते हैं आप वहां का Address दे दें।
आप अपना नाम और Number सही दें। आप अपना पूरा Address दें और सही दें नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है।
Step #7: Choose Payment Option
अब आपको Payment करने का Option आएगा। आप Credit Card, Debit Card आदि से Payment Online कर सकते हैं।
अगर आपको Payment पहले नहीं करनी है तो आपको Cash On Delivery का Option चुनना है और continue कर देना है।
Step #8: Place Order
अब आपको आपके order का preview दिखेगा। यहाँ आपको कुल order price दिखेगी। इसके अलावा आपको products, payment का option और अन्य चीजें दिखेंगी।
अगर आपके पास gift card code या promotional code है तो आप उसे यहाँ से apply कर सकते हैं।
अब आप order place कर दें।
इससे जब आपको Product मिल जायेगा आप तब Payment कर सकते हैं। अब आपका Product On Way है। यह आपके पास 3 से 7 दिन में पहुँच जायेगा।
अगर आपको इस बीच लगता है कि आपने कोई गलत Product मंगा लिया है या आपको कोई नया Product पसंद आ गया है तो आप Order को cancel कर सकते हैं।
इसके लिए आपको आपके Account के Dashboard में जाना है और इसके बाद Orders में जाकर इसे Cancel कर देना है।
अगर आपके Product पर replacement warrenty है तो आप उस product को बाद में भी वापस भेज कर पैसे वापस पा सकते हैं। यह Replacement Warrenty आपने Product खरीदते समय देखी होगी कि कितने दिन की है।
यह भी पढ़ें
- Facebook Account Delete Kaise Kare
- Instagram Par Followers Kaise Badhaye
- Gmail Account Kaise Banaye
- Gmail Account Delete Kaise Kare
अगर आपको लगता है कि Product Damage है या Used है या उसकी जगह पर आपको कुछ मिल गया है तो आप उस स्थिति में बिना किसी झिझक के उसे return कर सकते हैं।
तो यहाँ पर आपको Amazon Se Shopping Kaise Kare की सारी जानकारी मिल चुकी है और आप अब Amazon से कोई भी Shopping कर सकते हैं। Amazon से Shopping करना आसान, फायदेमंद और सुरक्षित है।